MSG
नदी में पानी मीठा रहता हैं
क्योंकि वो देती रहती हैं
सागर का पानी खारा रहता हैं
क्योंकि वो लेता रहता हैं
नाले का पानी दुर्गन्ध पैदा करता है
क्योंकि वो रूका रहता है
अपना जीवन भी वैसा ही हैं।
देतें रहेंगे तो मीठे लगेंगे
लेतें रहेंगे तो खारे लगेंगे
रूके रहेंगे तो बेचारे लगेंगे।
ओमशान्ति
0 comments:
Post a Comment